×

विराट कोहली फिर फ्लॉप, दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने 58 रन बनाए. उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 7, 2024 8:55 PM IST

कोलंबो. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने 58 रन बनाए. इस सीरीज में कोहली के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वनडे सीरीज में पहली बार कोहली ने यह रिकॉर्ड बनाया है.

विराट कोहली ने वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने 24 रन की पारी खेली थी और वह वानिंदु हसरंगा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे. वहीं दूसरे वनडे मैच में कोहली ने 14 रन बनाए. इस मैच में वह जेफ्री वेंडरसे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. तीसरे वनडे मैच में कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे और वह 20 रन बना सके. कोहली इस मैच में दुनिथ वेल्लालागे की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट हुए.

कोहली के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

विराट कोहली वनडे सीरीज के तीनों मैच में एलबीडब्ल्यू आउट हुए. तीनों ही मैच में वह स्पिनर्स का शिकार बने. वनडे सीरीज में पहली बार हुआ है कि कोहली सीरीज के सभी मैचों में एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं.

TRENDING NOW

भारत को 110 रन से मिली हार

अविष्का फर्नांडो (96 रन) की पारी के बाद दुनिथ वेल्लालागे (05/27) की धारदार गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया ने एक बार फिर सरेंडर कर दिया. श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को 110 रन से हराकर वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. श्रीलंका (248/7) की पारी के जवाब में भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर सिमट गई. श्रीलंका की पारी के जवाब में रोहित शर्मा (20 गेंद में 35 रन) को छोड़कर भारत को कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. वाशिंगटन सुंदर (30 रन) दूसरे टॉप स्कोरर रहे. विराट कोहली (20 रन) और रियान पराग (15 रन) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सका. भारत ने 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज गंवाई है.