×

अनुष्‍का शर्मा की सनशाइन वाली पिक्‍चर पर फ्लैट हुए विराट कोहली, इंस्‍टाग्राम पर इस अंदाज में दिया जवाब

कोरोनावायरस के चलते भारत में क्रिकेट पर पूरी तरह से ब्रेक लगा हुआ है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 6, 2020 2:40 PM IST

भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्‍त सेल्‍फ क्‍वारेंटाइन (Self Quarantine) में पत्‍नी के साथ क्‍वालिटी टाइम बिता रहे हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के इस दौर में विराट और अनुष्‍का (Anushka Sharma) का रोमांस भी चरम पर है. दोनों की  शानदार कैमेस्‍ट्री की झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट में भी दिखती है.

अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) ने शनिवार सुबह एक तस्‍वीर साझा की. इस तस्‍वीर में अनुष्‍का घर के अंदर बेहद रिलैक्‍स नजर आ रही हैं. वो घर की बाल्‍कनी में पौधों के पास धुप में बैठी हुई नजर आ रही हैं. अनुष्‍का ने इंस्‍टाग्राम पर इस तस्‍वीर के साथ कैप्‍शन में लिखा, मैंने तुम्‍हें कहा था कि मुझे सूर्य की रौशनी के स्‍पॉट (जगह) के बारे में पता है.”

विराट कोहली (Virat Kohli) ने तुरंत ही इसपर प्रतिक्रिया देते हुए दिल वाली स्‍माइली पोस्‍ट की. बीते दिनों विराट कोहली ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से डायनासोर के तरह व्‍यवहार करते हुए एक पोस्‍ट किया था, वो काफी वायरल हुआ था. इससे पहले एक वीडियो पोस्‍ट में अनुष्‍का शर्मा विराट कोहली के बाल काटती हुई भी नजर आई थी.

TRENDING NOW

कोरोनावायरस के इस दौर में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां बंद हैं. जिसके चलते सभी खिलाड़ी इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. आईपीएल 2020 भी कोरोनावायरस के चलते ही अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित कर दिया गया है. माना जा रह है कि टी20 विश्‍व कप 2020 के स्‍थगित होने की स्थिति में आईपीएल का आयोजन अक्‍टूबर-नवंबर में किया जा सकता है.