×

खराब बल्लेबाजी फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को याद आई महेंद्र सिंह धोनी की ये सलाह

टेस्ट क्रिकेट में कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में आया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 10, 2022 4:33 PM IST

पिछले कुछ सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इस मुश्किल समय में पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की एक सलाह याद आई है। टेस्ट क्रिकेट में कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में आया था।

सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली ने कहा, “एमएस धोनी ने एक बार मुझसे कहा था कि गलती दोहराने के बीच कम से कम 7-9 महीने का अंतर होना चाहिए, तभी आपका करियर लंबा हो सकता है। ये सलाह वास्तव में मेरे साथ अटकी रही।”

कोहली पिछले काफी समय से लगातार बाहर जाती हुई गेंदों पर कैच आउट हो रहे हैं। इसे लेकर कोहली की काफी आलोचना हो रही है, वहीं फैंस भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन कोहली को इससे खास फर्क नहीं पड़ता है।

कोहली ने कहा, “मैं हमेशा देश के लिए प्रदर्शन पर गर्व करता हूं, कभी-कभी चीजें आपके रास्ते में नहीं जाती हैं – पिछले एक साल में मेरे लिए ऐसे पल आए हैं और इसका प्रभाव मेरे प्रदर्शन पर पड़ा है – कभी-कभी अपने नंबरों को देखते हुए आपको खुशी नहीं होती है।”

रिषभ पंत के समर्थन में उतरें कोहली

TRENDING NOW

इस दौरान कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का भी समर्थन किया जो कि अक्सर अपने खराब शॉट सेलेक्शन की वजह से आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। पंत के शॉट चयन के बारे में कोहली ने कहा, “हम सभी ने अपने करियर में गलतियां की हैं।”