×

विराट कोहली ने महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर जताया दुख, भज्जी ने कुछ इस तरह से किया याद

95 वर्षीय बलबीर सिंह ने सोमवार सुबह अंतिम सांसे ली

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 25, 2020 11:53 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हॉकी टीम को तीन बार ओलंपिक गोल्ड दिलाने वाले दिग्गज हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर ((Balbir Singh Sr.) के निधन पर शोक जताया है. विराट सहित कई अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस महान हॉकी खिलाड़ी को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है.

95 वर्षीय बलबीर सिंह ने सोमवार सुबह अंतिम सांसे ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे. बलबीर सिंह 8 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वह 18 मई से अर्ध चेतन अवस्था में थे और उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया था. उन्हें फेफड़ों में निमोनिया और तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के डायरेक्टर अभिजीत सिंह ने उनकी मौत की पुष्टि की.

कोहली ने ट्वीट किया, ‘महान बलबीर सिंह सीनियर की निधन के खबर को सुनकर काफी दुख हुआ. दुख के समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है.’

कोहली के अलावा पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने भी बलबीर सिंह के साथ पुरानी फोटो को साझा कर उन्हें याद किया.

टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी बलबीर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जब उनकी उपलब्धियां को आप देखेंगे तो ये आप अवाक रह जाएंगे.

बलबीर सिंह ने लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) ओलिंपिक में भारत के स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.