×

विदेश रवाना होने से पहले कोहली 100 फीसदी फिट, मीडिया को दी खबर

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्‍लैंड दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 22, 2018 4:01 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली का कहना है कि वह इस समय पूरी तरह फिट हैं और इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने को तैयार हैं। इंग्‍लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले कोहली ने शुक्रवार को नई दिल्‍ली में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में यह बात कही।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shai-hope-stafanie-taylor-named-windies-cricketers-of-the-year-721745″][/link-to-post]

कोहली के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री भी मौजूद थे। कोहली ने बताया कि उनकी गर्दन की चोट अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और वह इंग्‍लैंड में दक्षिण अफ्रीका की तरह खेलने की कोशिश करेंगे।

बकौल कोहली, ‘ मैं 100 फीसदी फिट हूं। मेरी गर्दन ठीक है। मैं छह से सात सेशन अभ्‍यास कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इस तरह की ट्रेनिंग मेरे लिए सही है।’

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्‍लैंड से भिड़ने से पहले आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला टी-20 मैच 27 को जबकि दूसरा और अंतिम मैच 29 जून को डबलिन में खेलेगी।

टीम इंडिया का इंग्‍लैंड का दौरा 3 जुलाई से शुरू होगी। इंग्‍लैंड में भारतीय टीम तीन टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम ने पिछला विदेश दौरा दक्षिण अफ्रीका का किया था जहां उसने अच्‍छा प्रदर्शन किया था। कोहली ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की जिन्‍होंने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर मेजबान बल्‍लेबाजों को खूब तंग किया था।

TRENDING NOW

कोहली ने कहा, ‘ हम इंग्‍लैंड दौरे पर दक्षिण अफ्रीका की तरह क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। हमारी टीम दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी। हमारे गेंदबाज 20 विकेट चटकाने में सक्षम हैं।’