×

विराट का अजीब इंस्टाग्राम पोस्ट, अब क्या कहना चाहते हैं किंग कोहली

विराट कोहली की यह अनोखी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है. कोहली ने इस पोस्ट में भरोसे और विश्वास पर बात की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 21, 2023 10:00 PM IST

विराट कोहली हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं. और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से कोहली अलग ही कारणों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. कोहली के बल्ले के साथ-साथ सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट भी खूब खबरों में हैं. पूर्व भारतीय कप्तान आजकल सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल और फिलॉस्फी से भरे इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करत रहे हैं. और फैंस उनके पोस्ट में छुपे मेसेज के बारे में अंदाजा लगाते रहते हैं.

21 जून को कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और रहस्यमय पोस्ट किया. इस पोस्ट में विश्वास और भरोसे पर बात की गई है.

उन्होंने लिखा, ‘मन हमेशा संशय में रहता है. दिल हमेशा भरोसे में जीता है. भरोसा वह पुल है जो अहम से भरे मन से आजादी से लेकर जाता है.’ यह मूल पोस्ट लेसन टू सेल्फ अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. इसमें कहा गया- विश्वास और भरोसे में बहुत अंतर होता है.

virat kohli
virat kohli

कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दो पारियों में क्रमश: 14 और 49 रन बनाए थे. भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 से हार का सामना करना पड़ा था. 20 जून को कोहली ने 34 वर्षीय इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 12 साल पूरे कर लिए थे. भारत ने 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करना है. यहां भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे इंटरनैशनल और पांच टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने हैं. इस दौरे से भारत 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चरण की शुरुआत होगी.

TRENDING NOW

कोहली के बारे में हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा था कि उन्हें बोर्ड ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था. विराट ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्हें वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. हालांकि गांगुली ने कहा था कि बोर्ड कोहली की कप्तानी छोड़ने को लेकर तैयार नहीं था.