×

'विराट कोहली को विश्व कप के बाद T20I कप्तानी छोड़ने के फैसले का ऐलान करना चाहिए था'

भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने ऐलान किया था कि वो टी20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 5, 2021 4:02 PM IST

यूएई में टी20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया।

कोहली ने ट्विटर के जरिए कहा कि वो विश्व कप टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के कप्तान का पद छोड़ देंगे। कई पूर्व दिग्गजों का मानना है कि कोहली को टूर्नामेंट खत्म होने के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान करना चाहिए था।

पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर (Montey Panesar) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में ये बात कही। उन्होंने कहा, “मैं विराट को दोष नहीं दे रहा। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो ये सोच रहे थे कि वो बतौर कप्तान विराट की जगह लेना चाहते हैं। वो अगले भारतीय कप्तान बनना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “विराट ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ये फैसला सुनाकर बड़ी गलती कर दी कि वो विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़ देगा। उसे टूर्नामेंट खेलना चाहिए था और फिर टूर्नामेंट खत्म होने के बाद भारत का नतीजा कुछ भी होता, वो ये ऐलान करता कि वो टी20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़ रहा है। अगर विराट ने ऐसा किया होता तो आज हालात अलग होते हैं।”

पनेसर ने कहा, “ये ऐलान पहले से करने की वजह से रोहित, रिषभ और केएल खुद को अगले टी20 कप्तान के तौर पर सोचने लगे होंगे। फिर खेल पर किसी का ध्यान नहीं होगा। खेल पर ध्यान देने के बजाय वो कप्तानी के बारे में सोच रहे होंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “इसलिए विराट को ये ऐलान नहीं करना चाहिए था क्योंकि इस टीम में कई लीडर हैं। उसे अपना दिमाग शांत रखना चाहिए था, टूर्नामेंट खेलना चाहिए था और फिर कहना चाहिए था कि ‘मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़ रहा हूं’।”

TRENDING NOW

कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम विश्व कप में लगातार दो मैच हारकर काफी आलोचना झेल रही है। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 12 के अपने तीसरे मैच में 66 रनों से जीत हासिल कर टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है।