×

IPL 2023- विराट कोहली को इस सीजन में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए: इरफान पठान

इरफान पठान का मानना है कि बैंगलोर की टीम बहुत ज्यादा निर्भर है विराट कोहली के प्रदर्शन पर. उनका मानना है कि कोहली को इस साल ओपनिंग नहीं करनी चाहिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 12, 2023 9:43 AM IST

नई दिल्ली: इरफान पठान का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विराट कोहली की ओपनिंग पर बहुत ज्यादा निर्भर कर रही है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का मानना है कि विराट कोहली को इस सीजन में पारी की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.

विराट कोहली इस सीजन में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 82 रन बनाए थे जिसमें उनकी टीम को आठ विकेट से जीत मिली थी. विराट इस सीजन में तीन मैचों में 164 रन बनाए हैं.

स्टार स्पोर्टस के साथ बातचीत करते हुए पठान ने कहा- ‘यह साल आरसीबी के लिए अलग लग रहा है क्योंकि शुरुआती कुछ मुकाबलों में विराट कोहली के बल्ले से रन बन रहे हैं. लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं कि ये रन इसी रफ्तार के साथ बनते रहेंगे. और आप हर मैच जीतेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘इस तरह के टूर्नमेंट में बैंगलोर की टीम के अन्य बल्लेबाजों को चुनौती लेने के लिए तैयार होना होगा और अपनी प्रतिभा और भूमिका के साथ न्याय करना होगा. मुझे नहीं लगता कि विराट को बैंगलोर के लिए ओपनिंग करनी चाहिए.’

वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर विराट कोहली पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो आरसीबी पहली बार खिताब जीत सकती है. उन्होंने आगे कहा कि अगर टीम को अच्छा करना है तो बाकी खिलाड़ियों को भी आगे बढ़कर खेल दिखाना होगा.

गावस्कर ने कहा, ‘इस साल RCB कोहली पर निर्भर कर रही है. अगर वह हर मैच में अच्छा खेलें तो RCB के जीतने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. विराट सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, न सिर्फ बैंगलोर के लिए बल्कि हर टीम के फैंस के लिए सभी चाहेंगे कि उनके बल्ले से रन निकलें. लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’

TRENDING NOW

बैंगलोर की टीम आईपीएल 2016 के फाइनल में पहुंची थी. तब विराट टीम के कप्तान थे. विराट ने उस सीजन में 16 मैचों में 973 रन बनाए थे. इसमें चार सेंचुरी और सात हाफ सेंचुरी शामिल थीं.