×

WATCH: आउट होने के बाद फूटा कोहली का गुस्सा, बल्ला पटका, दस्ताने फेंके

विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 67 रन बनाए. हालांकि जब वह आउट होकर पविलियन में पहुंचे तो गुस्से में अपना बल्ला और दस्ताने पटक दिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 8, 2025 11:24 AM IST

मुंबई: विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में 67 रन की पारी खेली. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह स्टार खिलाड़ी आउट होने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाया.

कोहली, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर बहुत कमाल के फॉर्म में थे. कोहली ने सिर्फ 29 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी. लेकिन, ब्रेक के बाद 15वें ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की गेंद पर एक शॉट मिस-टाइम कर गए.

कोहली ने लेग साइड पर शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और नमन धीर ने डीप स्क्वेअर लेग पर आसान का कैच लपका. उन्होंने 42 गेंद पर 67 रन की पारी खेली. इस पारी में 8 चौके और दो छक्के शामिल थे.

कोहली जब आउट होकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला पटका और अपने दस्ताने फेंक दिए.

इसी पारी में कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपने 13000 रन भी पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने. कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 900 रन भी पूरे किए. वह ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले केएल राहुल और शिखर धवन ऐसा कर चुके हैं.

TRENDING NOW

मैच की बात करें तो RCB ने 10 साल में पहली बार मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम पर हराया. आरसीबी ने विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 209 रन पर रोककर इस टीम के खिलाफ 2015 के बाद पहली बार जीत दर्ज की. आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार जबकि यश दयाल, जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए.