विराट कोहली इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 2580 रन बना चुके हैं © AFP
मुंबई टेस्ट में 235 रनों की पारी के दौरान विराट कोहली ने अपने आर्दश सचिन तेंदुलकर पीछे छोड़ दिया है। जी हां बिल्कुल ठीक पढ़ा आपने विराट ने सचिन को पीछे छोड़ दिया है साथ ही सौरव गांगुली की बराबरी कर चुके हैं और अब उनकी नजर राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड पर टिकी हुई है। विराट साल 2016 में तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 2580 रन बना चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने 1998 में एक साल में कुल 2541 रन बनाए थे जबकि 1999 में गांगुली ने कुल 2580 रन बनाए थे। तो इस तरह विराट ने गांगुली की बराबरी कर ली है और सचिन को पीछे छोड़ चुके हैं। भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम दर्ज है।
द्रविड़ ने 1999 में एक साल में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कुल मिलाकर 2626 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने कुल 53 मैच की 62 पारियों में 46.89 के शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 10 शतक जमाए और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा अंजाम दिया था। विराट अभी भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 47 रन दूर है और उनके पास द्रविड़ का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए समय भी है। क्योंकि विराट कोहली इस साल अभी एक और टेस्ट मैच खेलेंगे और उनकी फॉर्म को देखते हुए 47 रनों का आंकड़ा ज्यादा दूर नहीं दिख रहा है। [Also Read: विराट कोहली ने बनाया एेतिहासिक रिकॉर्ड]
विराट ने इस साल तीनों प्रारूपों में 36 मैच खेले हैं जिसमें 40 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 88.96 के जादुई औसत से 2580 रन बना चुके हैं। अगर शतक की बात करें तो इस साल उनके बल्ले से अब तक कुल 7 शतक निकल चुके हैं जिनमें 3 दोहरे शतक भी शामिल हैं। [Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]
अगर विश्व क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा के नाम दर्ज है। संगाकारा ने साल 2014 में 48 मैचों की 57 पारियों में कुल 2868 रन बनाए थे। संगाकारा के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को अगले टेस्ट में 289 रन बनाने होंगे जो मुश्किल नजर आता है लेकिन असंभव नहीं है।