×

वनडे, टी-20 नहीं विराट कोहली को आता है टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा मजा

भारत और इंग्‍लैंड के बीच 30 अगस्‍त से टेस्‍ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 29, 2018 3:18 PM IST

विराट कोहली टेस्‍ट क्रिकेट के नंबर एक बल्‍लेबाज हैं। मौजूदा समय में टीम इंडिया के इकलौते खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं। मौजूदा इंग्‍लैड दौरे पर वो पहले तीन टेस्‍ट मैच में 73.33 की औसत से 440 रन बना चुके हैं। भारत और इंग्‍लैंड की टीम अब साउथम्‍पटन में 30 अगस्‍त से चौथे मुकाबले में उतरेगी।

टेस्‍ट क्रिकेट खेलने में आता है मजा

विजडम क्रिकेट मैगजीन से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, “टेस्‍ट क्रिकेट खेल के सभी फॉर्मेट में सबसे खूबसूरत है। मुझे लगता है कि अगर आप सच में इस खेल को समझते हो और इस खेल को सच में प्‍यार करते हो तो आपको समझ आएगा कि टेस्‍ट क्रिकेट कितना रोमांच पैदा करने वाला है। मैं आपकाे बयां नहीं कर सकता कि इसे खेलने में मुझे कितना आनंद आता है। जब आप अच्‍छा खेलते हो तो आपको समझ आता है कि ये कितना डिमांडिंग है।”

टेस्‍ट चैंपियनशिप से टेस्‍ट क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा

विराट कोहली ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि टेस्‍ट क्रिकेट कभी खत्‍म होने वाला है या फिर इसे पांच दिन से घटाकर चार दिन किया जाएगा।” विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के बारे में पूछे जाने पर विराट ने कहा, “मैं इसे लेकर काफी उत्‍साहित हूं। मुझे लगता है कि ये टूर्नामेंट टेस्‍ट क्रिकेट को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा। ये हर सीरीज को पहले से ज्‍यादा प्रतिस्पर्धी बना देगा। चैंपियनशिप के दौरान काफी उतार चढ़ाव आएंगे। मैं इनका इंतजार कर रहा हूं।

घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने की जरूरत

TRENDING NOW

विराट कोहली ने कहा, “इस वक्‍त हमें घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने की जरूरत है। अगर हमें टेस्‍ट क्रिकेट को बढ़ावा देना है तो पहले लाल गेंद के क्रिकेट को घरेलू स्‍तर पर भी बढ़ावा देना होगा। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो लोगों का रुझान टेस्‍ट क्रिकेट की तरफ कम होने लगेगा।” विराट ने कहा “टी-20 क्रिकेट के आने के बाद सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड की ये जिम्‍मेदारी है कि वो घरेलू स्‍तर पर क्रिकेट को बढ़ावा दें।”