×

विराट कोहली दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं: माइकल क्लार्क

विराट कोहली ने मुंबई टेस्ट में 235 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Published: Dec 13, 2016, 04:44 PM (IST)
Edited: Dec 13, 2016, 04:56 PM (IST)

विराट कोहली और माइकल क्लार्क © Getty Images (File Photo)
विराट कोहली और माइकल क्लार्क © Getty Images (File Photo)

मुंबई में विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया है। कोहली ने मुंबई में 235 रनों की शानदार पारी से करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के साथ-साथ कई पूर्व क्रिकेटरों का दिल भी जीत लिया है। कोहली का मुंबई में लगाया गया दोहरा शतक उनका साल भर के अंदर तीसरा दोहरा शतक है। इससे पहले कोहली ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दोहरा शतक लगाया था। कोहली की पारी के बाद हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है।

इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है और वह है ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप का खिताब दिलाने वाले माइकल क्लार्क का। क्लार्क ने अपने ट्वीट में कहा कि विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। मुझे कोहली को खेलते देखना पसंद है। क्लार्क ने कोहली को मौजूदा समय का दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज बताया। ये भी पढ़ें: विराट कोहली पर बयानबाजी को लेकर इंजमाम-उल-हक ने जेम्स एंडरसन को दी नसीहत

 

कोहली जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि वह आने वाले समय में क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। आपको बता दें कि क्लार्क से पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी कहा था कि कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। हाल ही में इंजमाम ने भी कहा कि कोहली के अंदर रनों की भूख है जो उन्हें सबसे महान खिलाड़ी बनाता है। जाहिर है कोहली की तारीफों के कसीदे हर जगह पढ़े जा रहे हैं और जिस तरह से वह नित नए कीर्तिमानों को छूते जा रहे हैं वो उन्हें महान खिलाड़ियों की श्रेणी में लाता है।