×

लंदन में बसना और रिटायरमेंट का प्लान- कोच ने विराट कोहली के बारे में खुलकर बताया

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जल्द ही भारत छोड़कर अपने परिवार के साथ लंदन में बसने का विचार कर रहे हैं. विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने के मुताबिक विराट अपनी पत्नी अनुष्का और दो बच्चों- वामिका और अकाय के साथ लंदन में शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं. उनका कहना है...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 19, 2024 3:57 PM IST

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जल्द ही भारत छोड़कर अपने परिवार के साथ लंदन में बसने का विचार कर रहे हैं. विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने के मुताबिक विराट अपनी पत्नी अनुष्का और दो बच्चों- वामिका और अकाय के साथ लंदन में शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं. उनका कहना है कि विराट जल्द ही ऐसा कर सकते हैं.

गुरुवार को हिन्दी अखबार दैनिक जागरण के साथ बातचीत में राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘विराट अपने बच्चों और पत्नी अनुष्का के साथ लंदन में शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं. वह बहुत जल्द भारत छोड़कर वहां बसने वाले हैं.’

कोहली का जन्म दिल्ली में हुआ. और अपने क्रिकेट करियर का आगाज भी उन्होंने इसी शहर में किया. कुछ साल पहले विराट मुंबई में शिफ्ट हो गए. साल 2017 में उनकी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी हुई. जनवरी 2021 में वह पहली बार पिता बने. तब उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ. इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह नहीं खेले थे. फरवरी 2024 को विराट दूसरी बार पिता बने जब उनके बेटे अकाय का जन्म लंदन में हुआ.

इंटरव्यू के दौरान राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली के रिटायरमेंट प्लान पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोहली का फॉर्म चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि विराट ने पर्थ टेस्ट में सेंचुरी लगाई और आने वाले दो टेस्ट मैचों में भी वह दो सेंचुरी लगाएगा.

उन्होंने आगे कहा, ‘विराट अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पहले ही टेस्ट में सेंचुरी लगाई. मुझे यकीन है कि वह आने वाले दो टेस्ट मैचों में दो सेंचुरी लगाएगा. वह अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा है. उनका फॉर्म चिंता की बात नहीं है. वह जानते हैं कि मुश्किल परिस्थितियों में कैसे अच्छा प्रदर्शन करना है. और अपनी टीम को मैच जितवाने में कैसे मदद करनी है.’

TRENDING NOW

शर्मा ने विराट के रिटायरमेंट से जुड़े सवाल पर कहा, ‘विराट अब भी काफी फिट हैं. उनकी उम्र अभी इतनी नहीं है कि वह रिटायरमेंट के बारे में सोचें. मुझे लगता है कि वह अभी पांच साल और क्रिकेट खेलेंगे. वह 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए जरूर खेलेंगे. मैं उसे तबसे जानता हूं जब वह 10 साल का भी नहीं था. मैं उसे 26 साल से भी ज्यादा वक्त से जानता हूं. और इसी वजह से मैं कह सकता हूं कि उनमें काफी क्रिकेट बाकी है.’