×

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए विराट कोहली को मिलेगा आराम; रोहित शर्मा बनेंगे टी20 कप्तान

भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 9, 2021 5:46 PM IST

टी20 विश्व कप 2021 के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज पर ध्यान लगाएगी। इस बीच खत्म है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके कप्तान विराट कोहली Virat Kohli) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया जा सकता है।

वहीं, कोहली के बाद रोहित शर्मा Rohit Sharma) को टी20 टीम की कप्तानी दिए जाना लगभग तय है। शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में पहली बार स्थाई कप्तान के तौर पर नजर आएंगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17, 19 और 21 नवंबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। जबकि पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है।

TRENDING NOW

कोहली टी20 सीरीज के साथ साथ पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। भारतीय टेस्ट कप्तान मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के साथ स्क्वाड में वापसी करेंगे। कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम की कप्तानी संभालेंगे, जिनकी अगुवाई में भारत ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी।