×

पियर्स मॉर्गन ने उड़ाया टीम इंडिया की हार का मजाक, सहवाग के जवाब ने की बोलती बंद

सहवाग और मॉर्गन पहले भी कई बार ट्विटर पर भिड़ चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 24, 2017 3:43 PM IST

वीरेंदर सहवाग-पीयर्स मॉर्गन © Getty Images
वीरेंदर सहवाग-पीयर्स मॉर्गन © Getty Images

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग और ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के बीच एक बार फिर ट्विटर वॉर छिड़ गया है। मॉर्गन ने एक ट्वीट के जरिए महिला विश्व कप फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार का मजाक उड़ाया। उन्होंने लिखा, “वीरेंदर सहवाग, तुम ठीक हो दोस्त?” इस पर सहवाग भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने मॉर्गन को मुंहतोड़ जवाब दिया, साथ ही टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। सहवाग ने ट्वीट किया, “मैं और पूरा भारत इस हार पर भी गर्व महसूस कर रहा है जो कि तुम कभी समझ नहीं पाओगे। हम जी जान से लड़े और बेहतर बने। बदलाव के लिए मजे करो!”

यह पहला मौका नहीं था जब मॉर्गन और सहवाग इस तरह से ट्विटर पर भिड़े हैं। पिछले साल टीम इंडिया के रियो ओलंपिक में केवल दो मेडल जीतने पर भी मॉर्गन ने भारत का मजाक उड़ाया था। तब भी सहवाग ने ये कहकर मॉर्गन की बोलती बंद कर दी थी कि क्रिकेट की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड टीम आज तक एक भी विश्व कप नहीं जीत पाई है। गौरतलब है कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का ये चौथा विश्व कप है जबकि पुरुष क्रिकेट टीम आज तक ये खिताब हासिल नहीं कर पाई है। [ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने लगाया विश्व कप जीतने का ‘चौका’, जानिए अब तक कौन-कौन बना है ‘विश्व विजेता’]

TRENDING NOW

रविवार को लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए महिला विश्व कप के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 219 रन पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड टीम ने 9 रनों से ये मैच जीत लिया।