×

वीरेंद्र सहवाग ने मुरली कार्तिक के बर्थडे की तुलना 9/11 हमले से की

कार्तिक को साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 7वें वनडे मैच में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाएगा। इस मैच में कार्तिक ने शानदार 27 रन देकर 6 विकेट निकाले थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 11, 2016 4:06 PM IST

Virender Sehwag and Murali Kartik

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। कार्तिक ने बतौर लेफ्ट- आर्म स्पिनर और निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम के लिए 37 वनडे, 8 टेस्ट और एक टी20 मैच खेला। कार्तिक को अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की टीम इंडिया में पहले से उपस्थिति की वजह से ज्यादा मौके नहीं मिले। आज उनके जन्मदिन पर उनके पुराने टीममेट बधाईयां दे रहे हैं। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अपने ही अंदाज में मुरली को उनके जन्मदिन की बधाईयां भेजी हैं।

सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “इस दिन साल 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुई एक घटना ने विश्व भर को हिला दिया था। 9/11 को हुई इस घटना के बाद ओसामा फेमस हो गय था। इसी दिन साल 1976 में मुरली कार्तिक का जन्म हुआ था। हैप्पी बर्थडे मुरली।” वहीं हरभजन सिंह ने अपने पूर्व टीममेट को जन्मदिन की बधाईयां देते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह मुरली के साथ नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने टेस्ट में 34.16 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 43.56 की औसत से 37 विकेट लिए हैं।

TRENDING NOW

उन्होंने अपने करियर में एकमात्र टी20 मैच खेला जिसमें उन्होंने कोई भी विकेट नहीं लिया। कार्तिक इंग्लिश काउंटी में साल 2005 में डेब्यू करने के बाद लंकाशायर की ओर से खेले। कार्तिक को साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 7वें वनडे मैच में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाएगा। इस मैच में कार्तिक ने शानदार 27 रन देकर 6 विकेट निकाले थे। उसी मैच में उन्होंने बल्ले से भी मुख्य भूमिका निभाई थी। जब भारत एक समय 143 रनों पर 8 विकेट गंवा चुका था और संकट में जूझ रहा था। भारत को जीतने के लिए 194 रन बनाने थे। ऐसे में कार्तिक ने मोर्चा संभाला और नौंवे विकेट के लिए जहीर खान के साथ 52 रनों की अविजित साझेदारी निभाते हुए भारत को दो विकेट से जीत दिला दी। कार्तिक इस मैच में 21 रन बनाकर अंत तक का नाबाद रहे थे।