Cricket Country Staff
Editorial team of CricketCountry.
Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 5, 2016 1:32 PM IST
भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है क्योंकि आज भारत के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली का जन्मदिन है। कोहली के जन्मदिन का इंतजार फैन्स को कई दिनों से था। सोशल मीडिया पर विराट कोहली बर्थडे वीक कई दिनों से ट्रेंड कर रहा है। वहीं फैन्स को कोहली के जन्मदिन पर भारत के एक और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट का भी खास इंतजार था। सहवाग अपने मजाकिया ट्वीट से सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। कोहली के जन्मदिन पर सहवाग ने बड़े ही काव्यात्मक तरीके से उन्हें बधाई दी। विराट कोहली के 28वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें पढ़ने के लिए क्लिक करें
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोहली ने अपने डेब्यू से लेकर अब तक भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली है। साथ ही विराट टेस्ट में अजेय कप्तान के रूप में सामने आए हैं वहीं टेस्ट के बाद वनडे में भी उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। अभी इस बात में काफी समय है लेकिन यह तय है कि जब भी कोहली वनडे समेत सभी फॉर्मेट्स में भारत के कप्तान बनेंगे वह भारतीय टीम का सफल नेतृत्व करेंगे। कोहली इस समय नौ नवंबर से इंग्लैंड के साथ होने वाले पहले टेस्ट की तैयारियों में लगें हैं। वहीं कोहली इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के ही जो रूट से 139 रन पीछे है। सभी को यकीन है कि कोहली इस सीरीज में जो रूट को पीछे छोड़ इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
Haazme ki Goli, Rangon ki Holi,Gujarat me Ghagra Choli
Aur Batting mein Virat Kohli
Poore India ko pasand hai#HappyBirthdayVirat @imVkohli pic.twitter.com/Vy76lUqUim— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 5, 2016
विराट कोहली के जन्मदिन पर कई दिग्गज क्रिकेटरों और हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर, कोच अनिल कुंबले, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह और जॉन्टी रॉड्स ने भी भारतीय टीम के चेज मास्टर को शुभकामनाएं दी।
Happy Birthday @imVkohli! To the most (shararati guy
Happy birthday @imVkohli. Hope you have a fantastic year ahead. Wish you the best of everything. @BCCI pic.twitter.com/IctHQk2xlK
— Anil Kumble (@anilkumble1074) November 5, 2016
Wishing you a very happy birthday bro. Hope you have a great day and even a better year. Cheers @imVkohli pic.twitter.com/adxKplXKQE
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) November 5, 2016
Wish you a very happy birthday bro @imVkohli. Have a good one. Rab Rakha!! pic.twitter.com/i1pWIV5YE1
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 5, 2016
TRENDING NOW
विराट कोहली ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कीवी टीम को 3-0 से मात दी है और अब उसकी नजर इंग्लैंड टीम को धूल चटाने की है। नौ नवंबर को राजकोट में पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है।
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.