×

विंडीज के दिग्‍गज बल्‍लेबाज को इंग्‍लैंड के खिलाफ पाकिस्‍तान की जीत पर था संदेह

विवियन रिचर्ड्स ने इंग्‍लैंड के खिलाफ बड़ी जीत पर पाकिस्‍तान को बधाई दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - June 4, 2019 4:17 PM IST

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 14 रन की जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तानी टीम को बधाई दी है।

पढ़ें:- पाकिस्‍तान के खिलाफ हार के बाद इंग्‍लैंड के दो प्‍लेयर्स को मिली सजा

पाकिस्तान ने सोमवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अपने दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें:- भारतीय टीम का गेंदबाजी अटैक मौजूदा समय में सबसे बेहतर: सचिन तेंदुलकर

रिचडर्स ने ट्विटर पर अपने 14 सेकेंड के वीडियो में कहा, “पाकिस्तान के लिए एक शानदार जीत है। मुझे पता था कि इस मैच को लेकर मुझे पाकिस्तान की जीत पर काफी संदेह था। टूर्नामेंट की दावेदार टीम के खिलाफ उनकी यह बेहतरीन जीत है, खासकर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के बाद।”

पढ़ें:- ICC विश्व कप: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी अफगानिस्तान

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने अच्छे से इस मौके का फायदा उठाया। शाबाद ब्रोदर्स।” पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच सात जून को ब्रिस्टल में श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।