×

आगामी विश्व कप को देखते हुए टी20 में रिषभ पंत को पर्याप्त मौके दे भारतीय टीम मैनेजमेंट: लक्ष्मण

विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, टी20 सीरीज के साथ सीमित ओवर फॉर्मेट स्क्वाड में वापसी कर रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 8, 2021 4:32 PM IST

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे-टी20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं रहे विकेटकीपर रिषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ भारत के सीमित ओवर फॉर्मेट स्क्वाड में वापसी कर रहे हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का कहना है कि टीम इंडिया ने पंत को फिर से सीमित ओवर फॉर्मेट स्क्वाड में दोबारा शामिल कर सही फैसला लिया है। हालांकि लक्ष्मण ये भी चाहते हैं कि टीम मैनेजमेंट पंत तो पर्याप्त मौके दें चूंकि वो भारतीय टीम के मैचविनर खिलाड़ियों में से एक है।

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में पंत के बारे में लक्ष्मण ने कहा, “ये उसके लिए बड़ी सीरीज होगी और उसके आने से टीम के फिनिशर्स की ताकत और बढ़ेगी। पिछले एक-डेढ़ सालों में, हम हार्दिक पांड्या पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं। जडेजा सात नंबर पर खेलते हैं लेकिन वो छोटी भूमिका निभाते हैं, अगर टीम इंडिया में ऐसा कोई बल्लेबाज है जो पहली गेंद से बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखता है वो हार्दिक पांड्या हैं।”

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “रिषभ पंत जिस तरह की फॉर्म में वो हैं और जिस तरह से उन्होंने टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी की है, मेरे हिसाब से वो मैचविनर होगा। हमने उसे दिल्ली कैपिटल्स के लिए दबाव में खेलते हुए मैच जीतते देखा है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें पता है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज होते हुए वो टीम का ऐसा विकल्प देता है जहां उसके खेलना शुरू करते ही विपक्षी लटीम के कप्तान मुश्किल में आ जाते हैं।”

TRENDING NOW

लक्ष्मण ने कहा, “मैं बस उम्मीद करता हूं कि वो उसे एक या दो पारियों से ना आँके क्योंकि अगर आप विश्व कप को दिमाग में रखकर सोचें तो उसे पर्याप्त मौके देने होंगे और एक बार उसे वो समर्थन मिलेगा तो वो अपने दम पर मैच जीतेगा।”