×

दूसरे वनडे में कोहली के पहले बल्लेबाजी के फैसले से हैरान: वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस ने कप्तान कोहली के टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी के फैसले का चौंकाने वाला बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 26, 2018, 01:04 PM (IST)
Edited: Oct 26, 2018, 01:04 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण विराट कोहली के विशाखापत्तनम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले से हैरान थे। वीवीएस ने कप्तान कोहली के टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी के फैसले का चौंकाने वाला बताया।

विशाखापत्तनम में दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल होगा। गेंदबाजों के लिए बॉल पर पकड़ बनाना मुश्किल होगा यह बात सभी जानते थे। वेस्टइंडीज के साथ टाई पर खत्म हुआ मैच के बाद कुलदीप यादव  ने ओस की वजह से हुई परेशानी सबसे सामने उजागर की थी।

कुलदीप ने कहा था, ,‘‘ओस में गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी। गेंद पर नमी आने के कारण पकड़ बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन आपको ऐसे हालात से सामंजस्य बिठाने के लिए काफी अभ्यास की जरूरत होती है।’’

टाइम्स ऑफ इंडिया के कॉलम में वीवीएस ने लिखा, ”विराट कोहली की टीम में तीन स्पिनर थे और विशाखापत्तनम में दूसरी पारी में ओस की वजह से गेंदबाजी मुश्किल होगी। इस बात के वाकिफ होते हुए भी कोहली का पहले बल्लेबाजी करना हैरान करने वाला है।”

आगे उन्होंने कहा, ”हो सकता है कि वह चाहते हों कि उनके गेंदबाज दबाव में गेंदबाजी करने का अनुभव हासिल करें। इस सीरीज को भारतीय टीम के लिए जीतना बेहद जरूरी है। विश्व कप से पहले गेंदबाजों के लिए यह सीरीज काफी अहम है।”

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट के मुकाबले वनडे सीरीज में कहीं ज्यादा टक्कर देती नजर आ रही है। उनको सफेद बॉल क्रिकेट रास आता है और इसमें बेहतर करने वाले खिलाड़ी भी टीम के पास हैं। इस बात को हम गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में देख चुके हैं जहां लगभग एक शानदार जीत हासिल कर चुके थे।