×

World Cup ट्रॉफी जीतने से चूका पाकिस्तान, अब Wahab Riaz बना रहे संन्यास की योजना

35 वर्षीय वहाब रियाज ने अब तक 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 15, 2021 3:30 PM IST

पाकिस्तान को टी20 विश्व कप-2021 (ICC Mens T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. इसी के साथ पाकिस्तान दूसरी बार टी20 खिताब जीतने से चूक गया. इस शिकस्त के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) संन्यास की योजना बना रहे हैं. वहाब रियाज भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप-2023 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

बाएं हाथ के इस 35 वर्षीय गेंदबाज ने अब तक 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन वह पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी टीम के नियमित सदस्य नहीं हैं और उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में भी नहीं चुना गया था.

वहाब रियाज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘‘हर किसी को एक दिन क्रिकेट को अलविदा कहना होता है. अगर मैं पूरी तरह फिट रहूं और खेल के लिए मेरा जुनून भी बना रहे तो मेरा लक्ष्य 2023 विश्व कप तक खेल जारी रखना है. निश्चित तौर पर अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता रहूं तो खेलना जारी रखूंगा. मुझे लगता है कि मेरे अंदर अब भी दो या तीन साल का क्रिकेट बचा है.’’

वहाब ने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय टीम के अंदर और बाहर रहा हूं, लेकिन मैं घरेलू क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग सहित विभिन्न लीग में भी खेल रहा हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं.’’

TRENDING NOW

बता दें कि वहाब रियाज टी20 विश्व कप-2021 का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच दिसंबर 2020 को खेला था. वहाब रियाज ने 1 साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने 3 नवंबर 2020 को आखिरी वनडे मुकाबला खेला.