×

Wanindu Hasaranga ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड, लगाई सबसे तेज 'सेंचुरी'

वानिंडु हसरंगा ने टी20 इंटरनैशनल में लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने एक अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दो विकेट लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 20, 2024 11:14 AM IST

श्रीलंका के कप्तान वानिंडु हसरंगा ने लसिथ मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह श्रीलंका की ओर से टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में दो विकेट हासिल किए. सोमवार 19 फरवरी को हुए इस मुकाबले में श्रीलंका ने जीत हासिल की. इसके साथ ही उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

हसरंगा ने सिर्फ अपने 63वें मैच में 100 टी20 इंटरनैशनल विकेट पूरे किए. वह टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह दूसरे पायदान पर हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान ने सिर्फ 53 मैचों में टी02 क्रिकेट में अपना सैकड़ा पूरा कर लिया था. वहीं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 76 टी20 इंटरनैशनल मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे.

टी20 इंटरनैशनल में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही 100 विकेट ले पाए हैं. इस लिस्ट में न्यूीजीलैंड के टिम साउथी हैं जिन्होंने 122 मैचों में 157 विकेट लिए हैं.

हसरंगा ने इस मैच में करीम जन्नत ओर नजीबुल्लाह जादरान के विकेट लिए. हसरंगा ने 4 ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट लिए. इससे पिछले मैच में उन्होंने एक विकेट लिया था और बल्ले से उपयोगी 67 रन बनाए थे.

SL vs AFG: क्या रहा मैच में
हसरंगा ने बल्ले से भी तेज बल्लेबाजी की और 22 रन बनाए. उन्होंने मोहम्मद नबी की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का भी लगाया.

TRENDING NOW

हरसंगा के प्रदर्शन से इंडियन प्रीमियर लीग में भी खुशी होगी. वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे. हैदराबाद ने हसरंगा को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा. और जिस फॉर्म में वह चल रहे हैं उसे देखकर कह सकते हैं कि हैदराबाद की लॉटरी लग गई. हसरंगा न सिर्फ तेज बल्लेबाजी कर सकते हैं बल्कि गेंदबाजी में तो उनका कोई जवाब ही नहीं.