×

IPL 2024: SRH को लगा तगड़ा झटका, ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा पूरे सीजन से हुए बाहर

 हसरंगा ने IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने IPL 2022 में 7.54 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट चटकाए थे. पिछले सीजन हसरंगा ने 8 मैचों में RCB के लिए 9 विकेट अपनी झोली में डाले

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 31, 2024 3:36 PM IST

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा चोट की वजह से आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. हसरंगा को ऑक्शन में सनराइजर्स ने उनके बेस प्राइस डेढ़ करोड़ में खरीदा था.

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के बाईं एड़ी में चोट है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है. उनके ठीक होने में कुछ हफ्ते का वक्त लग सकता है. टी-20 विश्व कप से वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उनके विकल्प का अभी ऐलान नहीं किया गया है.

आईपीएल 2022 में हसरंगा ने चटकाए थे 26 विकेट

हसरंगा ने IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने IPL 2022 में 7.54 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट चटकाए थे. पिछले सीजन हसरंगा ने 8 मैचों में RCB के लिए 9 विकेट अपनी झोली में डाले. IPL 2023 में हुए ऑक्शन में SRH ने 1.5 करोड़ रुपये में हसरंगा को अपनी टीम में शामिल किया था.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने दो मुकाबले खेले हैं और टीम को दो मैच में जीत मिली है, जबकि एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हराया था.

हसरंगा पर हाल ही में आईसीसी ने लगाया था बैन

वानिंदु हसरंगा पर हाल ही में आईसीसी ने दो मैच का बैन लगाया था. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्होंने आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

TRENDING NOW

सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड:

मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह