×

IPL 2024 : आईपीएल से पहले SRH को लगा झटका, वानिंदू हसरंगा शुरुआती तीन मैचों से हुए बाहर

हसरंगा को इस बार के आक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.50 करोड़ में खरीदा था . हसरंगा हैदराबाद के चौथे मैच से टीम के लिए उपलब्ध रह सकते है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - March 19, 2024 4:24 PM IST

श्रीलंका के टी 20 टीम के कप्तान और स्पिन गेंदबाज वानिंदू हसरंगा की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है, जिसकी वजह से वह आईपीएल के शुरुआती तीन मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. हसरंगा ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन उन्होंने अब संन्यास वापस ले लिया है. श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 22 मार्च से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो 3 अप्रैल तक चलेगी.

हसरंगा को इस बार आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.50 करोड़ में खरीदा था, हसरंगा हैदराबाद के चौथे मैच से टीम के लिए उपलब्ध रह सकते है जो कि 5 अप्रैल को खेला जाएगा.

आईपीएल का अभी दो हफ्तों का ही कार्यक्रम घोषित हुआ है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का सामना 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा जबकि 27 मार्च को उसे हैदाराबाद में मुंबई इंडियंस से खेलना है, फिर 31 मार्च को उसका सामना गुजरात टाइटन्स से होगा.

अगस्त में लिया था टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

हसरंगा ने वनडे और टी 20 क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करने के लिए अगस्त 2023 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. हसरंगा इस समय श्रीलंका के टी20 टीम के कप्तान हैं और इस साल खेले जाने वाले टी 20 विश्व कप में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, अबतक हसरंगा ने 4 टेस्ट मैच खेले है जिनमें उनके नाम केवल 4 विकेट ही दर्ज हैं. वानिंदू ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में पल्लेकल के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. हसरंगा ने श्रीलंका के लिए 54 वनडे मैच और 58 टी 20 मैच खेले है. वनडे में बल्ले से 895 रन तो वही 84 विकेट झटके है जबकि टी 20 में उनके नाम 650 रन और 104 विकेट दर्ज है.

TRENDING NOW

पिछले आईपीएल सीजन में हसरंगा ने किया था निराश

वानिंदू हसरंगा पिछले साल आरसीबी के लिए आईपीएल खेल रहे थे. हसरंगा ना तो बल्ले से टीम के लिए कुछ कर पाए ना तो गेंदबाजी से वो अपना प्रभाव छोड़ पाने में कामयाब रहे. हसरंगा का पिछला सीजन अच्छा नही रहा था, इसलिए रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने आक्शन से पहले उनको टीम से रिलीज कर दिया था. आईपीएल में हसरंगा ने आरसीबी के लिए 26 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 35 विकेट दर्ज है. वानिंदू हसरंगा इस बार के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे.