×

क्रिकेट में फिक्सिंग को लेकर वकार यूनिस ने किया बड़ा खुलासा

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का कहना है कि क्रिकेट में हर स्तर पर फिक्सिंग मौजूद है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - November 13, 2017 10:31 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने हाल ही में फिक्सिंग को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि क्रिकेट में हर स्तर पर फिक्सिंग मौजूद है। यूनिस ने भी बताया कि स्पॉट फिक्सिंग ने किस तरह पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद किया है। इस्लामाबाद यूनाइटेड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, “फिक्सिंग की जड़ें काफी गहरी हैं, ये आज भी क्रिकेट के हर स्तर में मौजूद हैं, इसलिए हमें मिलकर इसे खत्म करना होगा।” वकार ने ये बयान पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे सीजन के शुरू होने से पहले दिया है। पाकिस्तान टीम के कोच रह चुके वकार पीएसएस फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड से बतौर डायरेक्टर जुड़े हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/psl-2018-shahid-afridi-roped-in-by-karachi-kings-final-squad-list-of-all-teams-659388″][/link-to-post]

अपनी नई भूमिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा सबसे पहला काम है मैदान के अंदर और बाहर खिलाड़ियों का सही मार्गदर्शन करना और उन्हें ये बताना कि किस तरह फिक्सिंग के दूर रहकर एक सफल करियर की ओर बढ़ना है।” पीएसएल के तीसरे सीजन का प्लेयर ड्रॉफ्ट खत्म हो चुका है और टूर्नामेंट का आगाज 23 फरवरी से दुबई में होगा। खबर है कि फाइनल मैच पाकिस्तान के कराची नेशनल स्टेडियम में हो सकता है। पिछले सीजन में भी फाइनल मैच का आयोजन पाकिस्तान की जमीन पर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में किया गया था।

TRENDING NOW

पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर बात करते हुए वकार ने कहा, “श्रीलंका के लाहौर आने से और उससे पहले वर्ल्ड इलेवन के साथ टी20 सीरीज और फिर पीएसएल का फाइनल मैच इन सबने पाकिस्तान के बारे में लोगों की सोच को बदला है। वैसे हमें अभी भी विदेशी खिलाड़ियों को यकीन दिलाने की जरूरत है कि पाकिस्तान का दौरा करते समय उन्हें सुरक्षा को लेकर डरने की जरूरत नहीं है।” हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पीसीबी के साथ अगले पांच साल के लिए हर साल पाकिस्तान में एक टी20 सीरीज खेलने का समझौता किया है।