×

राजस्थान के खिलाफ छह छक्के लगाने का भरोसा था लेकिन अंपायर का फैसला आखिरी है: रॉवमैन पॉवेल

दिल्ली कैपिटल्स के वेस्टइंडीज बल्लेबाज रॉवमैन पॉवेल राजस्थान के खिलाफ मैच में हुए नो बॉल विवाद को भूलकर आगे के मैचों पर ध्यान देना चाहते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 27, 2022 12:01 AM IST

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आक्रामक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 36 रन बनाने की उम्मीद थी लेकिन लगातार तीन छक्के के बाद विवादित नो बॉल के बाद उनकी लय टूट गई. वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी हालांकि अतीत के बारे में सोचने के बजाय आने वाले मैचों पर ध्यान देना चाहता है.

पॉवेल ने ओबेद मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए. लेकिन तीसरी गेंद को ‘नो-बॉल’ नहीं देने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे. कोच प्रवीण आमरे इशारे से ‘नो-बॉल’ चेक करने को कह रहे थे, इससे कुछ देर तक मैच रूक गया.

पॉवेल ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ये एक ऐसी चीज है जिसे हमें जल्दी ही पीछे छोड़ना होगा. हमें अभी बहुत सारे मैच खेलने है और अतीत में रहने का कोई मतलब नहीं है. प्रतियोगिता के अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने के लिए हमें हमेशा भविष्य की ओर देखना होगा.”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो मैं काफी आश्वस्त था (एक ओवर में छह छक्के मारने को लेकर). मुझे पहली दो गेंद के बाद लगा कि मैं ऐसा कर सकता हूं. मैं बस उम्मीद कर रहा था कि यह नो बॉल होगी, लेकिन अंपायर का फैसला अंतिम होता है और क्रिकेटर के तौर पर हमें आगे बढ़ना होता है.’’