×

'मैं मार्टिन गप्टिल का प्रशंसक हूं, इसलिए उनका विकेट लेना अच्छा था'

हैदराबाद के खिलाफ मैच में ऑफ स्पिनन वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 5, 2019 11:24 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑफ स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में सुदंर ने शानदार गेंदबाजी की और तीन ओवर के स्पेल में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। हालांकि इनमें से एक विकेट उनके लिए बहुत खास रहा।

तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने एक ही ओवर में हैदराबाद के मार्टिन गप्टिल और मनीष पांडे को आउट किया और फिर विजय शंकर को अपना शिकार बनाया। हालांकि गप्टिल का विकेट सुंदर के लिए सबसे खास था क्योंकि ये कीवी क्रिकेटर उनका पसंदीदा खिलाड़ी है।

मैच के दौरान सुंदर ने कहा, “गप्टिल बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और मैं उनकी बल्लेबाजी का प्रशंसक हूं इसलिए उनका विकेट लेना बहुत अच्छा था।”

ये भी पढ़े: ’10-15 अतिरिक्त रन बनाना अच्छा होता’

TRENDING NOW

सुंदर की गेंदबाजी के दम पर बैंगलुरू ने आखिरी लीग मैच में जीत के साथ 12वें सीजन में अपना सफर खत्म किया। मैच के बाद सुंदर ने फैंस को शुक्रिया किया। उन्होंने कहा, “आरसीबी फैंस बहुत कमाल के हैं। खासकर कि आखिरी मैच में, उन्होंने मैच शुरुआत होने तक इंतजार किया। इन दर्शकों के सामने खेलना बेहद खास एहसास है।”