×

विराट कोहली के साथ खेलते हुए पलके भी नहीं झपका सकते: वाशिंगटन सुदंर

भारतीय टीम जुलाई में सीमित फॉर्मेट की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - May 25, 2018 2:21 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन खत्म होने के करीब है और इसी के साथ भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। अगस्त में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले भारतीय टीम वनडे और टी20 दोनों टीमों का हिस्सा बने वाशिंगटन सुंदर इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में श्रीलंका में हुए निदाहास ट्रॉफी में मैन ऑफ द सीरीज रहे सुंदर का मानना है कि इंग्लैंड की जमीन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-sunrisers-hyderabad-vs-kolkata-knight-riders-qualifier-2-preview-and-likely-11s-715602″][/link-to-post]

क्रिकबज को दिए बयान में इस युवा गेंदबाज ने कहा, “मैं कभी पहले इंग्लैंड नहीं गया हूं। वहां के हालात में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना मुश्किल होगा। मुझे कुछ अलग और नया करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मुझे मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा। अगर मैं ऐसा कर पाता हूं तो मुझे यकीन है कि नतीजे मेरे पक्ष में जाएंगे और मैं वहां सफल हो पाऊंगा।”

TRENDING NOW

सुंदर आईपीएल के 11वें सीजन में भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे। अब कोहली की ही कप्तानी में उन्हें इंग्लैंड में खेलना है। भारती कप्तान के बारे में बात करते हुए सुंदर ने कहा, “कोहली के अगुवाई में खेलना शानदार रहा। जिस तरह वो खुद को पेश करता है और टीम में उसके रहने से जो ताकत आती है, उससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। जब आप उसके साथ खेल रहे होते हैं तो आप पलकें भी नहीं झपका सकते। बतौर कप्तान वो मुझे रणनीति बनाने को लेकर काफी सारे इनपुट देता है। सीनियर खिलाड़ियों के आसपास रहने से फायदा ही मिलता है, अगर आप सीखने की इच्छा रखते हैं तो। जब भी मैं कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारों के आसपास होता हूं तो इससे मुझे जल्दी सीखने का मौका मिलता है।”