×

एशिया कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन से शर्मिंदा हैं वसीम अकरम

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ दूसरा मैच हारने के बाद पाक टीम की आलोचना की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 24, 2018 8:13 PM IST

एशिया कप टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ दूसरी बार हारने के बाद पाकिस्तान टीम को फैंस और समीक्षकों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने हार के लिए कप्तान सरफराज अहमद को जिम्मेदार ठहराया है।

इंडिया टुडे से बातचीत में अकरम ने कहा, “‘पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहिए था। यह पाकिस्तान द्वारा सबसे खराब प्रदर्शन था। कप्तान को पिच की स्थिति से वाकिफ होना चाहिए था और पहले गेंदबाजी करना चाहिए था।’

TRENDING NOW

अकरम ने आगे कहा, “टीम इंडिया की इस शानदार जीत को नहीं भुलाया जा सकता, जबकि उसके स्टार खिलाड़ी विराट कोहली टीम से बाहर हैं। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार से वाकई हम थोड़ा चिंतित हैं। मैं समझता हूं कि खेल में हार और जीत लगा रहता है, लेकिन इस तरह की हार का अंदाजा नहीं था। मुकाबले में टीम इंडिया वन मैन आर्मी की तरह नजर आ रही थी। एशिया कप में भारतीय टीम ने बिना नियमित कप्तान और स्टार प्लेयर विराट कोहली के बिना बेहतरीन प्रदर्शन किया है।” पाक टीम कल बांग्लादेश के खिलाफ नॉकआउट खेलेगी।