×

आईसीसी के पास भारत को पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए राजी करने की ताकत नहीं: वसीम अकरम

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान बाईलैटरल सीरीज एशेज से भी ज्यादा रोमांचक होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - November 10, 2017 7:27 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सफल तेज गेंदबाज वसीम अकरम का कहना है कि आईसीसी के पास बीसीसीआई को भारत-पाकिस्तान बाईलैटरल सीरीज के लिए राजी करने की ताकत नहीं है। पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी से बातचीत में अकरम ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आईसीसी के पास बीसीसीआई को राजी करने की ताकत है लेकिन मैने हमेशा ये भी कहा है कि लोगों का आपस में संपर्क काफी जरूरी है। राजनीति को खेल से दूर रखना चाहिए।” बता दें कि पाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड इलेवन टी20 सीरीज के दौरान आईसीसी प्रमुख डेविड रिचर्डसन ने भी कहा था कि वह भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-enters-top-10-icc-t20i-all-rounder-rankings-658822″][/link-to-post]

अकरम ने ये भी माना कि भारत पाकिस्तान मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज से भी कहीं ज्यादा रोमांचक होता है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान भारत के बीच मैच एशेज से ज्यादा मजेदार होता है। 20 मिलियन लोग एशेज मैच देखते हैं लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच अरबों लोगों द्वारा देखा जाता है।” दोनों देशों को क्रिकेट फैंस के साथ अकरम भी यही चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच बाईलैटरल सीरीज का आयोजन हो लेकिन फिलहाल इसकी कोई उम्मीद नहीं है।

TRENDING NOW

बीसीसीआई का कहना है कि भारतीय सरकार से मंजूरी मिले बिना वह इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाएगी। वहीं आईसीसी सभी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहेगा, ऐसे में वह बीसीसीआई पर किसी तरह का दबाव नहीं बना सकता है। वैसे पाकिस्तान 2014 में हुए समझौते को तोड़ने पर बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।