×

पीसीबी की नई क्रिकेट समिति में अकरम, मिस्बाह, मोहसिन शामिल

इस नई क्रिकेट समिति को कई अधिकार भी दिए गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 28, 2018 1:23 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट के सभी पहलुओं की स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक नई क्रिकेट समिति का निर्माण किया।

इस नई क्रिकेट समिति को कई अधिकार भी दिए गए हैं।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस समिति में वसीम अकरम, मिस्बाह उल-हक और उरूज मुमताज को शामिल किया गया है और इसकी कमान मोहसिन खान को सौंपी गई है।

इसके अलावा, तीन अन्य पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों मुदस्सर नजर, जाकिर खान और हारून रशीद सहायक होंगे, जो समिति को कार्यात्मक और प्रशासनिक रूप से सहायता प्रदान करेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा कि समिति घरेलू क्रिकेट में इस्तेमाल की जाने वाली पिचों और गेंदों का मूल्यांकन करेगी और इस मामले में सिफारिश भी करेगी।

इसके अलावा, समिति क्रिकेट टीमों, कोचों से साल में तीन बार मुलाकात करेगी। इसमें वह टीमों की योजनाओं और लक्ष्यों की जानकारियां हासिल करेगी।

मोहसिन ने कहा, ‘ यह समिति बिना किसी का पक्ष लिए काम करेगी। इस अवसर के लिए मैं पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी का आभार व्यक्त करता हूं। हम घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक सभी मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे, फिर चाहे वह चयन के बारे में हो, कप्तान या कोच के बारे में।’

TRENDING NOW

(इनपुट-आईएएनएस)