×

जानिए कौन अकरम से साफ करवाता था जूते और कपड़े, किताब में रमीज को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

वसीम अकरम ने अपनी आने वाली किताब 'सुल्तान' में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बुनियादी ढांचे पर टिप्पणी करते हुए कई खुलासे किये हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 26, 2022 4:43 PM IST

वसीम अकरम ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी भी भाई-भतीजावाद से ग्रस्त है। वसीम अकरम ने अपनी आने वाली किताब ‘सुल्तान’ में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बुनियादी ढांचे पर टिप्पणी करते हुए कई खुलासे किये हैं।

अकरम ने अपनी किताब में लिखा है कि कप्तान बाबर आज़म, इमाम उल हक और उस्मान कादिर जैसे कई क्रिकेटर टीम में जगह बनाने में सफल रहे और अपनी जगह बरकरार रख पा रहे हैं क्योंकि उनका ताल्लुक पूर्व क्रिकेटरों से है।

वसीम अकरम ने ये भी खुलासा किया कि रमीज राजा कैच छोड़ने के लिए कुख्यात थे फिर भी उन्हें स्लिप में फील्डिंग करने का मौका मिलता था क्योंकि उनके पिता का पीसीबी में एक कमिश्नर के तौर पर बड़ा रूतबा था।

अकरम ने पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर भी निशाना साधते हुए उन्हें एक स्वार्थी व्यक्ति करार दिया। अकरम ने कहा कि न्यूजीलैंड दौरे पर सलीम मलिक ने उन्हें उनके जूते और कपड़े साफ करने को कहा था। बता दें, सलीम मलिक पर मैच फिक्सिंग के कारण बैन लगाया गया था, जिसे बाद में हटा लिया गया था।

TRENDING NOW

अकरम ने लंबे समय से चले आ रहे इस मिथक को भी तोड़ा कि पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान ने ही उन्हें लाहौर में खेलते हुए देखा था और फिर उन्हें पाकिस्तान टीम में शामिल किया। अकरम ने अपनी किताब में लिखा है कि वास्तव में पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद ही उन्हें पाकिस्तान टीम में लेकर आए थे।