×

वसीम अकरम और शाहिद आफरीदी का गुफ़्तगू जीत लेगा आपका दिल

दिग्‍गज क्रिकेटर्स वसीम अकरम और शाहिद आफरीदी कई बार अकेले अपने दम पर पाकिस्‍तान को जीत दिला चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - April 29, 2018 5:48 PM IST

कहते हैं क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो आपको प्रतिस्‍पर्धा के अलावा साथी और दूसरी टीम के खिलाडि़यों के प्रति सम्‍मान करना भी सिखाता है। इन दिनों क्रिकेटर्स अन्‍य खिलाडि़यों की सफलता पर उनकी तारीफ करना या जन्‍मदिन पर उन्‍हें बधाई देना नहीं भूलते। इन सब चीजों को हम सोशल मीडिया पर आसानी से देख सकते हैं।

पाकिस्‍तान के दो दिग्‍गज शाहिद आफरीदी और वसीम अकरम ने भी कुछ ऐसे ही बातों से सबका दिल जीत लिया है। पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल में  ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा किया था। वहां उन्‍होंने एक स्‍टैच्‍यू के पास खड़े होकर ठीक वैसा ही पोज दिया जिस तरह उनके हमवतन पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी विकेट लेने के बाद दिया करते थे। आफरीदी अपने दोनों हाथों को उपर की ओर सीधा खड़ा कर विकेट झटकने के बाद खुशी मनाते थे। अकरम ने स्‍टैच्‍यू के साथ लिया अपना फोटो टिवटर अकाउंट पर पोस्‍ट किया है।

51 साल के अकरम ने इस फोटो का कैप्‍शन लिखा, ‘जब आप ऑस्‍ट्रेलिया में बूमबूम के पास से गुजरते हैं तो आप सैल्‍यूट करते हैं!’ इसके बाद आफरीदी कहां पीछे रहनेृ वाले। आफरीदी अकरम की इस प्रतिक्रिया से काफी गदगद हो गए। आफरीदी ने जवाब में लिखा, ‘ कैरियर की शुरुआत से लेकर आज तक मैं जो कुछ भी हूं इसमें आपका  अहम योगदान है।’ गौरतलब है कि वर्ल्‍ड क्रिकेट में शाहिद आफरीदी बूमबूम के नाम से विख्‍यात हैं।

वर्ल्‍ड इलेवन टीम का हिस्‍सा होंगे शाहिद आफरीदी

अपनी शानदार बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी से कई बार पाकिस्‍तान को जीत दिला चुके आफरीदी 31 मई को फिर मैदान में दिखेंगे। हालांकि इस बार वह एक चैरिटी मैच में वर्ल्‍ड इलेवन टीम का हिस्‍सा होंगे। यह मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मैच का उद्देश्य उन कैरेबियाई क्रिकेट स्टेडियम्स की मरम्मत के लिए फंड जुटाना है जो पिछले वर्ष इरमा और मारिया तूफानों में क्षतिग्रस्त हो गए थे।

TRENDING NOW