×

पाक दिग्गज वसीम अकरम की बुमराह को सलाह- काउंटी क्रिकेट की जगह आराम को चुनें

पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने युवा खिलाड़ियों से टी20 पर कम और घरेलू क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 10, 2020 8:10 PM IST

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का कहना है कि युवा खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी क्रिकेट को टी20 से ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए। अकरम ने अपने करियर को याद करते हुए खिलाड़ियों से छह महीने राष्ट्रीय टीम और छह महीने घरेलू या काउंटी क्रिकेट खेलने की बात कही।

लेकिन जहां बात जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की आई तो अकरम ने इस भारतीय तेज गेंदबाज को काउंटी की जगह आराम को प्राथमिकता देने की बात कही।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा के शो आकाशवाणी पर बात करते हुए अकरम ने अपने काउंटी क्रिकेट के सफर पर प्रकाश डाला और साथ ही कहा कि अब समय बदल गया है और भारतीय टीम पूरे साल खेलती है इसलिए बुमराह जैसे खिलाड़ी के लिए जरूरी है कि वो अपने शरीर को आराम दें।

उन्होंने कहा, “भारतीय खिलाड़ी पूरे साल क्रिकेट खेलते हैं। बुमराह इस समय भारत के शीर्ष और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। मैं उन्हें सलाह दूंगा कि जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रही हो तो वह आराम करें।”

TRENDING NOW

अकरम ने कहा, “जहां तक मेरी बात है तो मैं छह महीने पाकिस्तान के लिए खेलता था और छह महीने लंकाशायर के लिए। लेकिन आज के युग में समय की कमी के कारण ये मुश्किल हो गया है।”