×

ईरानी कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने वसीम जाफर

जाफर ने आज ईरानी कप में 53वां प्रथम श्रेणी शतक बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - March 14, 2018 5:31 PM IST

दस साल पहले आखिरी बार भारतीय टीम  की जर्सी में नजर आए मुंबई के वसीम जाफर का बल्ला आज भी बोल रहा है। जाफर को भले ही टीम इंडिया में लौटने का मौका कभी ना मिला हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी अलग पहचान है। जाफर ने नागपुर में खेली जा रहे ईरानी कप में विदर्भ की ओर से शानदार शतकीय पारी खेली है और इसी के साथ जाफर ईरानी कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाल बल्लेबाज बन गए हैं। जाफर में पूर्व क्रिकेटर गुडप्पा विश्वनाथ (1001) को पीछे छोड़कर ये कीर्तिमान हासिल किया है। उन्होंने 1997 से 2018 तक ईरानी कप में खेले 12 मैचो में कुल 1,121 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। जाफर विश्वनाथ के बाद ईरानी कप में हजार का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वसीम जाफर विश्वनाथ के बाद ईरानी कप में ईरानी कप में लगातार 6 अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/nidahas-trophy-2018-5th-t20i-india-will-look-to-seal-final-berth-against-bangladesh-692577″][/link-to-post]

जाफर ने शेफ भारत के खिलाफ मैच के पहले दिन 166 गेंदो पर 113 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अपना 53वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। जाफर के नाबाद शतक की मदद से विदर्भ टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक केवल 2 विकेट खोकर 289 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है। जाफर के अलावा कप्तान फैज फैजल ने 89 और संजय रामास्वामी ने 53 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 101 रनों की साझेदारी बनाई।

TRENDING NOW

35वें ओवर में रामास्वामी के आउट होने के बाद जाफर ने कप्तान फैजल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 117 रनों की बेहतरीन साझेदारी बनी। दिन का खेल खत्म होने से पहले कप्तान फैजल 89 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। हालांकि जाफर दूसरे छोर पर टिके रहे। स्टंप तक जाफर के साथ गणेश सतीस 29 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।