×

आखिरी रणजी सीजन खेल रहे वसीम जाफर अगले साल बनेंगे फुल-टाइम कोच

विदर्भ के स्टार बल्लेबाज वसीम अकरम को किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - January 20, 2020 2:43 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और विदर्भ को दो बार रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने वाले दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर का कहना है कि इस सीजन के बाद फुल टाइम कोचिंग के बारे में सोच सकते हैं। जाफर ने साफ तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन इस बात के संकेत जरूर दे दिए हैं कि इस सीजन के बाद वो अपने करियर के बारे में सोचेंगे और हो सकता है कि ये सीजन उनका आखिरी सीजन हो।

जाफर को हाल ही में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। वो बांग्लादेश के साथ भी बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जाफर ने पत्रकारों से कहा कि वो इस सीजन के बाद फुल टाइम कोचिंग के बारे में विचार कर सकते हैं।

ग्लेन मैक्सवेल की वापसी के सवाल पर बोले एरोन फिंच- वो हमारे टॉप-7 खिलाड़ियों में भी नहीं

जाफर ने कहा, आईपीएल का मेरा करार सीजन के शुरू में नहीं हुआ था। ये अभी हुआ है। बांग्लादेश के साथ करार पिछले सीजन के बाद हुआ था। उनके साथ मेरा करार, सीजन के बाद या जब मैं खेल नहीं रहा होता तब का है। खेलने के साथ साथ कोचिंग करना मुझे अच्छा लगता है क्योंकि मैं अभी सक्रिय रूप से खेल रहा हूं इसलिए मुझे पता है कि बच्चों के साथ क्या समस्या है या उनके साथ मेंटली क्या समस्या हो सकती हैं। इसलिए मैं उन समस्याओं को समझ सकता हूं और सुलझा भी सकता हूं।

उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए फायदे की बात है कि मैं खेल रहा हूं और जानता हूं। इसलिए मैं अगर यहां से सीधा कोचिंग में जाता हूं तो मुझे लगता है की मैं उनकी समस्याओं को समझ सकता हूं।”

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने रोहित-कोहली को बताया वनडे के महानतम बल्लेबाज

जाफर से जब पूछा गया कि क्या वो बड़े पैमाने पर कोचिंग के बारे में सोच रहे हैं? तो उनका जवाब था, “जी बिल्कुल। मैं क्रिकेट से ही जुड़े रहना पसंद करता हूं। अगर मैं कोचिंग में रहा तो मुझे ये बेहद पसंद होगा। मैं विदर्भ के कोच की भी मदद करने की कोशिश करता हूं। मैं खिलाड़ियों और कोच के बीच ब्रिज बनने की कोशिश करता हूं। विदर्भ के साथ मेंन्टॉर का रोल में लगभग खेल ही रहा हूं।”

TRENDING NOW

जाफर से जब पूछा गया कि क्या वो इस सीजन के बाद फुल टाइम कोच के रूप में दिख सकते हैं? तो उन्होंने कहा, “जी बिल्कुल। ऐसा हो सकता है। बहुत अहम है कि ये साल कैसा जाता है उसके बाद जो करना है पर्दे के पीछे से ही करना है। मैं आधिकारिक रूप से तो नहीं कह सकता लेकिन देखते हैं। अभी आधा सीजन से ज्यादा बाकी है।”