WATCH: मयंक अग्रवाल और मनोज तिवारी ने मिलकर लिया IPL 2018 के सबसे महंगे खिलाड़ी का कैच

राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से खेलते हुए बेन स्‍टोक्‍स इस सीजन में अबतक पूरी तरह से फेल रहे हैं।

By Sandeep Gupta Last Updated on - May 6, 2018 11:24 PM IST

आईपीएल 2018 में एक से एक नए कीर्तिमान देखने को मिल रहे हैं। जहां बल्‍ले से क्रिस गेल, केएल राहुल अंबाती रायडू जेसे बल्‍लेबाज गेंदबाजों पर कहर ढहा रहे हैं, वहीं गेंदबाजी में भी स्पिनर और फार्स्‍ट बॉलर तरह तरह के वैरिएशन से बल्‍लेबाजों को चौका रहे हैं। दिल्‍ली की तरफ से ट्रेंट बोल्‍ट का बाउंड्री लाइन पर विराट कोहली का कैच कोई कैसे भूल सकता है। इस कड़ी में रविवार को एक शानदार टीम वर्क से जुड़ा कैच देखने को मिला।

राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से खेल रहे बैन स्‍टोक्‍स का कैच किंग्‍स इलेवन पंजाब के मयंक अग्रवाल और मनोज तिवारी ने मिलकर लिया। मैच का 13वां ओवर चल रहा था। राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 100 रन बना लिए थे। मुजीब-उन-रहमान के ओवर की पांचवी गेंद पर बेन स्‍टोक्‍स ने लांग ऑन के ऊपर से छक्‍का मारने का प्रयास किया। पीछे मयंक अग्रवाल ने कैच को बिलकुल बाउंड्री लाइन के करीब पकड़ लिया। हालांकि कैच पकड़ने के बाद वो खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए और बाउंड्री लाइन पर गिरने लगे। गिरने से पहले उन्‍होंने हवा में गेंद को उछाल दिया। इतनी देर में मनोज तिवारी भी वहां पहुंच गए और उन्‍होंने कैच लपक लिया। दोनों ने टीम वर्क से बेन स्‍टोक्‍स को 9 गेंदों पर 12 रन के स्‍कोर पर चलता किया।