×

सेल्फ-आइसोलेशन में एक हाथ से कैच लेने का अभ्यास कर रहे हैं वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आइसोलेशन का समय परिवार के साथ बिता रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - March 24, 2020 3:21 PM IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर कोरोनावायरस के खतरे से निपटने के लिए इन दिनों अपने परिवार के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। वार्नर इस दौरान कैच प्रैक्टिस के लिए टेनिस गेंद का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वार्नर ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी बेटी के साथ लॉन में टेनिस बॉल से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में मजेदार बात ये देखने को मिली कि वार्नर अपने कैचिंग स्किल्स को सुधारने के लिए टेनिस बॉल में अपना हाथ आजमाते हुए दिखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

सलामी बल्लेबाज ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “और कुछ नहीं बस एक हाथ से कैचिंग स्क्ल्सि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। इस सॉफ्ट हैंड को याद रखें।”

US में सेल्फ आइसोलेशन में फंसे शाकिब अल हसन को आ रही है बेटी की याद

TRENDING NOW

कोविड-19 के कारण इस समय पूरे विश्व में खेल गतिविधियां रूकी हुई हैं। इस दौरान खिलाड़ी खुद को आइसोलेट किए हुए हैं और वे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक कर रहे हैं।