Twitterइंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे सुनहरे साल की बात जब भी की जाएगी तो उसमें 2019 पहले नंबर पर ही आएगा। इस साल इंग्लैंड ने न केवल 50 ओवर का वर्ल्ड कप अपने नाम किया बल्कि रोमाचंक अंदाज में एशेज के तीसरे टेस्ट में हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया। इन दोनों ही जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का जिन्होंने 18 जुलाई को अचानक वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया।
वर्ल्ड कप 2019 फाइनल (नाबाद 84)
स्टोक्स ने अपने क्रिकेट करियर में वैसे तो कई बेहतरीन पारियां खेली लेकिन 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में उनके बल्ले से निकली नाबाद 84 रनों की पारी हर मायने में अद्भुत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 241 रनों की पीछा करते हुए स्टोक्स न केवल अंत तक क्रीज पर टिके रहे बल्कि बेहद ही नाटकीय अंदाज में इंग्लिश टीम को पहली बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया। इस पारी ने बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के घर-घर में मशहूर कर दिया।
तीसरा एशेज टेस्ट (नाबाद 135)
स्टोक्स को अभी इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाये हुए एक महीने का ही वक्त बीता था कि उन्होंने एशेज में एक बार फिर कमाल करते हुए इंग्लैंड को 1 विकेट से जीत दिला दी। स्टोक्स ने नाबाद 135 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड 362 के पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहा। स्टोक्स की ये पारी टेस्ट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में शुमार है।