×

देखें वीडियो: लखनऊ की शानदार जीत, खुशी से झूम उठे गंभीर की 'जोश की झप्पी' वायरल

लखनऊ सुपर जायट्ंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से हराकर आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए क्व़लिफाइ कर लिया है। बुधवार को हुए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद परमैच अपने नाम किया। क्विंटन डिकॉक ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 19, 2022 7:46 AM IST

लखनऊ सुपर जायट्ंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से हराकर आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए क्व़लिफाइ कर लिया है। बुधवार को हुए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद परमैच अपने नाम किया। क्विंटन डिकॉक ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 70 गेंद पर 140 रन बनाए। वहीं कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेली। लखनऊ की टीम ने पूरी पारी में कोई विकेट नहीं खोया। और 210 का स्कोर बनाया।

इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाए। इविन लुईस ने शानदार कैच कर मैच में लखनऊ को जीत दिलाई।

जीत के बाद लखनऊ सुपर जायट्ंस के मेंटॉर गौतम गंभीर अपनी खुशी को रोक नहीं पाए। उन्होंने अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार किया। गंभीर का यह जश्न वायरल हो रहा है।

इससे पहले, क्विंटन डिकॉक की सेंचुरी और राहुल की हाफ सेंचुरी की मदद से लखनऊ ने 210/0 का स्कोर बनाया। लखनऊ की टीम यह स्कोर आईपीएल के इतिहास में ओपनिंग साझेदारी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इस सलामी जोड़ी ने कोलकाता के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए। टीम को कोलकाता की खराब फील्डिंग का भी फायदा मिला।

डिकॉक ने पारी के 12वें ओवर में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। और अगले ही ओवर में लखनऊ ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया।

TRENDING NOW

लखनऊ ने जैसे ही मैच अपने नाम किया गंभीर खुशी से झूम उठे। उन्होंने टीम के साथियों को गले लगाना शुरू कर दिया। इसके अलावा कोचिंग स्टाफ को भी गंभीर जोश में गले लगा रहे थे।