×

Video: हार्दिक पांड्या और शिखर धवन का वायरल हुआ बाथरूम डांस वीडियो

भारतीय टीम इस समय इंग्‍लैंड के दौरे पर है जहां उसे मेजबान टीम के साथ तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 1, 2018 8:53 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन और युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों का ये बाथरूम में डांस वाला वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/aaron-finch-says-everyone-who-is-in-squad-obviously-chance-to-play-723529″][/link-to-post]

टीम इंडिया इस समय इंग्‍लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ओल्‍ड ट्रेफर्ड पहुंच चुकी है। आज टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत वार्म अप से हुई।

ओपनर केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मैदान के चक्कर लगाए। इस दौरान चोटिल जसप्रीत बुमराह भी मैदान पर नजर आए, हालांकि वो वार्म अप नहीं कर रहे थे। टी20 सीरीज से बाहर हो चुके बुमराह को मनीष पांडे के साथ फुटबॉल खेलते हुए देखा गया।

हार्दिक पांडया ने रविवार को अपने ऑफिशियल टिवटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो और शिखर धवन बाथरूम में किसी गाने पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने वीडियो के उपर कैप्‍शन लिखा, ‘ मैं और जटटा एक्‍शन में। हमें डांसिंग और सिंगिंग पसंद है।’

गौरतलब है कि इंग्‍लैंड से पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी जहां उसे 2-0 से जीत मिली थी। इस सीरीज में हार्दिक और शिखर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।