×

WATCH: IPL 2025 में दिलचस्पी नहीं? चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद परिवार के साथ घूमने निकले गौतम गंभीर

नई दिल्ली: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम की जीत के बाद परिवार के साथ घूमने चले गए हैं. गंभीर अपनी पत्नी नताशा और दो बेटियों- आजीन और अनाएजा के साथ फ्रांस गए हैं. भारत की कोचिंग में भारत ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 21, 2025 2:24 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम की जीत के बाद परिवार के साथ घूमने चले गए हैं. गंभीर अपनी पत्नी नताशा और दो बेटियों- आजीन और अनाएजा के साथ फ्रांस गए हैं. भारत की कोचिंग में भारत ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. यह भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी थी. इससे पहले भारत ने साल 2002 और 2013 में यह टूर्नामेंट जीता था.

मार्च की 9 तारीख को भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीता था. भारत के व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम में यह ब्रेक गंभीर को राहत देने का काम करेगा. वह अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे. 22 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है और अगले दो महीने तक भारतीय टीम कोई क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेलेगी. खिलाड़ी इस फ्रैंचाइजी लीग में बिजी रहेंगे.

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही गंभीर पर काफी दबाव था. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर टीम इंडिया ने आलोचकों को जवाब दिया.

TRENDING NOW

पिछले साल गंभीर की मेंटॉरशिप में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. यह केकेआर का तीसरा आईपीएल खिताब था. इसके बाद गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाया गया. इससे पहले राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारत की 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीत के साथ ही खत्म हो गया था.