×

WATCH: मैदान पर भी कमाल कर रही है विराट-अनुष्का की जोड़ी, RCB ने साझा किए फोटो

विराट और अनुष्का की जोड़ी पिकलबॉल खेलते नजर आई. और दोनों काफी इन्जॉय कर रहे थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 21, 2025 4:54 PM IST

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मैदान के बाहर बहुत कमाल के पार्टनर हैं. और अब खेल में भी उनकी पार्टनरशिप नजर आई है. इस स्टार कपल ने पिकलबॉल पर जोड़ी बनाकर अपना हुनर आजमाया. आरसीबी की टीम बॉन्डिंग इवेंट में अनुष्का और विराट की जोड़ी उतरी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले में टीम के खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और उनके परिवार के लोग इस इवेंट में शामिल हुए.

RCB ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है. इसमें विराट कोहली अनुष्का को एक पॉइंट स्कोर करने के बाद बधाई दे रहे हैं. इन दोनों के साथ ही टीम के मेंटॉर दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी व भारत की स्टार स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल भी जोड़ी बनाकर खेल रहे थे.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आरसीबी का पहला मैच 17 मई को होना था. लेकिन केकेआर के खिलाफ यह मैच बारिश के चलते नहीं हो पाया. और दोनों टीमों को अंक साझा करने पड़े. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स पर गुजरात टाइटंस की जीत के चलते बेंगलुरु की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

TRENDING NOW

हैदराबाद और बेंगलुरु का मैच 23 मई को होना है. दक्षिण भारत में बारिश की संभावना के चलते इस मैच को लखनऊ शिफ्ट किया गया है. बेंगलुरु की टीम के अगले दोनों मैच लखनऊ में ही हैं. 27 मई को आरसीबी का आखिरी लीग मैच इकाना स्टेडियम पर होगा.