×

WATCH: कायरन पोलार्ड ने लगाया ऐसा छक्का, बाल-बाल बचे कुमार संगाकारा

कायरन पोलार्ड ने ऐसा कमाल का शॉट लगाया कि गेंद जाकर कॉमेंट्री बॉक्स पर जाकर लगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 7, 2024 12:31 PM IST

नई दिल्ली: कायरन पोलार्ड लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. और वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड के एक मैच में ऐसा शॉट लगाया कि कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे कायरन पोलार्ड बाल-बाल बचे. सोमवार, 5 अगस्त को सोफिया गार्डंस, कार्डिफ में खेले गए इस मैच में वह पांचवें नंबर खेलने उतरे. उस समय स्कोर तीन विकेट पर 103 रन था. पोलार्ड ने 12 गेंद पर 2 छक्कों की मदद से 17 रन बनाए.

उनके बल्ले से निकला पहला छक्का जाकर फाइन लेग पर कॉमेंट्री बॉक्स पर जाकर लगा. इस दौरान कुमार संगाकारा के साथ रॉबर्ट क्रॉफ्ट बैठे थे. यह घटना 84वी गेंद पर हुई. पोलार्ड ने हारिस राउफ की शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया और यह गेंद सीधा बाउंड्री लाइन से बाहर गई.

गेंद सीधा जाकर कॉमेंट्री बॉक्स पर लगी. और संगाकारा और क्रॉफ्ट दोनों ने अपना चेहरा बचाने का प्रयास किया. क्रॉफ्ट तो बहुत ज्यादा हैरान हो गए. उन्होंने अपने साथी कॉमेंटेटर्स से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आखिर उन्हें इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी गई.

मैच की बात करें सदर्न ब्रेव ने कप्तान जेम्स विंस के 73 रन (50) की बदौलत 5 विकेट पर 139 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए. ब्रेव ने अच्छी शुरुआत की. एलेक्स डेविस और विंस ने पहले विकेट के लिए 42 गेंद पर 55 रन जोड़े.

सदर्न ब्रेव ने वेल्श फायर को 42 रन से हराया
डेविस के आउट होने के बाद भी विंस ने रनों के बहाव को कायम रखा. और लुइस डु पूली (13 गेंद पर 21 रन) और पोलार्ड ने उनका अच्छा साथ दिया. राउफ ने वेल्श फायर के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 20 गेंद पर 22 रन देकर दो विकेट लिए.

TRENDING NOW

इसके जवाब में वेल्श की टीम कभी भी लक्ष्य हासिल करती हुई नहीं दिखी. वह 95 गेंद पर 97 रन बनाकर आउट हो गई. सदर्न ब्रेव की टीम को 42 रन से जीत मिली. टायमल मिल्स ने 16 रन देकर चार और डैनी ब्रिग ने 20 गेंद पर 14 रन देकर तीन विकेट लिए.