×

WATCH, IND vs NZ: कुलदीप के सामने नहीं चली रचिन रविंद्र की किस्मत, गजब की गुगली से उड़ा दिया स्टंप

Rachin Ravindra क्रीज पर जमते जा रहे थे और ऐसे वक्त पर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से रचिन रविंद्र को बोल्ड कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 9, 2025 4:07 PM IST

दुबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है. इस मैच में 10 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 69 रन था. यानी रनरेट 7 के करीब. और क्रीज पर केन विलियमसन के साथ किस्मत के धनी रचिन रविंद्र भी मौजूद थे. न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लग रहा था. रविंद्र को मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर ने उन्हें दो जीवनदान मिले थे. और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इन मौकों का पूरा फायदा उठाने की ठान ली थी. लेकिन ऐसे वक्त पर रोहित शर्मा ने गेंद अपनी बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को गेंद थमाई. और यादव ने अपनी पहली ही गेंद पर कमाल कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई.

कुलदीप यादव ने पहली ही गेंद पर भारत को पहली कामयाबी दिलाई. कुलदीप ने पहली ही गेंद गुगली फेंकी. रचिन रविंद्र उसे नहीं पढ़ पाए. वह बैकफुट पर चले गए और गेंद को पंच करने गए. क्या कमाल की शुरुआत. गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर आई. और पैड और बल्ले के बीच से विकेटों से जा टकराई. रचिन रविंद्र को कई बार किस्मत का साथ मिला था. भारत ने मैच में वापसी की. रीप्ले में साफ हुआ कि गेंद विकेटों से टकराने से पहले रचिन के पैड से लगकर गई थी. कुलदीप खुशी से झूम उठे.

इससे पहले, न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत वनडे इंटरनेशनल में लगातार 15वां और रोहित शर्मा 12वां टॉस हारे. रचिन रविंद्र को दो बार जीवनदान मिला. पहले 6.3 ओवर में मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर कैच छोड़ दिया था. इसके अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डीप मिडविकेट पर उनका कैच छोड़ा.