×

RCB vs PBKS FINAL: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे सॉल्ट, 6.7 फुट लंबे गेंदबाज ने दिया चकमा

IPL 2025 Final: काइली जैमिसन ने अपने पहले ही ओवर में कमाल कर दिया. उन्होंने फिल सॉल्ट को आउट कर अपनी टीम को पहली कामयाबी दिलाई.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 3, 2025 8:17 PM IST

आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स के लंबे कद के पेसर काइली जैमिनसन ने अपने पहले ही ओवर में टीम को कामयाबी दिलाई. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट ने बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप पर हमला बोला. उन्होंने इस ओवर में एक चौका और छक्का लगाया.

अर्शदीप के बाद विराट कोहली के सामने अय्यर ने गेंद काइली जैमिसन को सौंपी. कोहली ने पहली गेंद पर सिंगल लिया. और सॉल्ट ने चौका लगाकर उनका स्वागत किया. लेकिन जैमिसन ने जल्द ही इसका बदला लिया. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने सॉल्ट को आउट कर कमाल की वापसी की.

जैमिसन ने गेंद की रफ्तार कम की. उन्होंने 127.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ थी. सॉल्ट ने इस पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले पर सही टाइमिंग से नहीं आई. गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी. और हवा में बहुत ऊंची गई. श्रेयस अय्यर ने गेंद पर नजरें बनाए रखीं. वह पीछे हटते गए और मिड-ऑन पर गेंद को लपका. गेंद की लेंथ अगर छोटी होती तो सॉल्ट उसका पूरा फायदा उठा रहे थे लेकिन जैसे ही गेंद आगे गई तो सॉल्ट चूक गए. वह 9 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए.

TRENDING NOW

फिल सॉल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस मैच से पहले 176 के करीब से स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की थी. हालांकि जब भी बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी की है तो इस सीजन में उन्होंने 7 पारियों में 133 रन ही बनाए हैं. उनका बैटिंग औसत सिर्फ 19 का रहा है. और स्ट्राइक-रेट 158.33 का था. और उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 37 का है. वहीं जब दूसरी पारी में यानी रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने की बात आती है तो उन्होंने इस सीजन में छह पारियों में 270 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 186.20 का है और बैटिंग औसत 54 का है. और वह चार हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं.