×

IPL 2024: मोहम्मद सिराज ने 2 गेंदों में बिछाया जाल और फिर यूं किया साहा का शिकार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के 52वें मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ के लिहाज से महत्वपूर्ण इस मुकाबले में बेंगलुरु ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 4, 2024 9:07 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 52वें मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि गुजरात ने बायें हाथ के स्पिनर मानव सुतार को डेब्यू का मौका दिया. वहीं आर साई किशोर की जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को जगह दी. गुजरात की पारी का आगाज करने के लिए रिद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल मैदान में उतरे. इस सीजन बल्ले से लगातार निराश करने वाले रिद्धिमान साहा से काफी उम्मीदें थी लेकिन मोहम्मद सिराज ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अपने पहले ही ओवर में सिराज ने तीसरी गेंद पर साहा को चलता किया.

सिराज ने पहली ही गेंद से साहा को आउट करने के लिए ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ गेंद का जाल फेंका. पहली गेंद शरीर पर लगी जबकि दूसरी गेंद पर साहा ने डिफेंस किया. तीसरी गेंद भी सिराज ने पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ की जो गिरने के बाद हल्की सी बाहर निकली. इस पर साहा ने छोटे फ़ुटवर्क के साथ कट मारने का प्रयास लेकिन बल्ले का किनारा लग कर गेंद कीपर के पास चली गई. पिछली दो गेंदें अंदर आई थी और यह वाली गेंद बाहर निकली. इस तरह सिराज ने बढ़िया सेट अप के साथ साहा को आउट करने में कामयाबी हासिल की. सिराज ने IPL में चौथी बार रिद्धिमान साहा को अपना शिकार बनाया.

IPL में साहा बनाम सिराज

  • पारी : 6
  • गेंदें: 38
  • रन: 37
  • आउट: 4
  • औसत: 9.25
  • एसआर: 97.26

साहा को आउट करने के बाद सिराज ने अपने अगले ओवर में शुभमन गिल का शिकार किया. गिल वाइड थर्डमैन पर कैच आउट हुए. गिल सिर्फ 2 रन बना सके. इसके साथ ही सिराज ने गुजरात की सलामी जोड़ी को 4 ओवर में ही चलता कर दिया.

T20 वर्ल्ड कप से पहले सिराज का इस तरह से खोई हुई फॉर्म को दोबारा से हासिल करना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर हैं. इस मैच से पहल सिराज को विकेट चटकाने में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन आज के मैच में सिराज ने शानदार कमबैक किया.

IPL 2024 में सिराज की गेंदबाजी (PP)

  • आज से पहले: 2/171(17), ईआर: 10.05
  • आज का मैच: 2/9(2), ईआर: 4.50