×

WATCH: विराट कोहली को गेंद डालते-डालते रुक गए मोहम्मद सिराज, चेहरे पर साफ दिख रहे थे इमोशन

विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में काफी समय साथ में क्रिकेट खेला है. और अब सिराज कोहली के सामने दूसरी टीम की ओर से खेलते हुए गेंदबाजी कर रहे थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 3, 2025 3:24 PM IST

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सात साल विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के लिए खेले. इसी मैदान पर दोनों ने साथ में दम लगाकर अपनी टीम के लिए काम किया. लेकिन 2 अप्रैल का दिन अलग था. सिराज विराट कोहली की विपक्षी टीम गुजरात टाइटंस में थे. और यह सिराज के लिए बहुत भावुक लम्हा था. और यह नजर भी आया. सिराज जब विराट कोहली को गेंदबाजी करने के लिए दौड़े तो उनके चेहरे पर भावनाएं साफ नजर आ रही थीं. वह पहली गेंद करने के लिए दौड़े और रुक गए. बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के इस मुकाबले में यह देखकर फैंस भी कुछ देर के लिए इमोशनल हो गए.

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में सिराज ने गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की. और जब वह विराट कोहली को गेंदबाजी करने के लिए दौड़े तो भावुक हो गए. ठीक उस वक्त जब सिराज गेंद फेंकने ही वाले थे, वह रुक गए. वह रनअप भूल गए. इसके बाद उन्होंने अगली गेंद फेंकी जिस पर विराट कोहली ने चौका लगाया.

सिराज ने शुरुआत भले ही इस भावुक क्षण के साथ की हो लेकिन जल्द ही उन्होंने खुद पर काबू किया. इस मैच में उन्होंने 19 रन देकर तीन विकेट लिए. और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. दाएं हाथ के इस पेसर ने पावरप्ले में ही बेंगलुरु की टीम को कई झटके दिए. इसमें देवदत्त पडिक्कल, फिल सॉल्ट शामिल थे. सिराज का तीसरा विकेट लियाम लिविंगस्टन था, जो उन्होंने पारी के अंतिम ओवरों में लिया था.

मैच के बाद सिराज ने कहा भी कि यह उनके लिए बहुत भावुक क्षण था. उन्होंने कहा कि वह सात साल तक इस फ्रैंचाइजी के लिए खेले हैं और अब इसके खिलाफ खेलना वाकई इमोशनल था. मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेट पर 169 रन बनाए. और गुजरात ने जोस बटलर के 39 गेंद पर 73 रन की धमाकेदार पारी के दम पर 13 गेंद बाकी रहते सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

TRENDING NOW

सिराज की बात करें तो वह साल 2018 से 2024 से बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे. लेकिन 2025 की महानीलामी से पहले बेंगलुरु की टीम ने इस पेसर को रिलीज कर दिया. आईपीएल 2025 की नीलामी ने गुजरात टाइटंस ने सिराज को ₹ 12.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया.