×

IND vs ENG WATCH: आगे दौड़े, छलांग लगाई- नितीश रेड्डी का कैच देखकर कहेंगे वाह भाई...

WATCH Nitish Kumar Reddy Catch: नितीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में बेहतरीन कैच लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 23, 2025 7:38 AM IST

फॉर्मट कोई भी हो, नितीश कुमार रेड्डी आजकल जब भी मैदान पर उतरते हैं कमाल करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेले गए सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का कैच पकड़कर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. वरुण चक्रवर्ती ने बटलर को आउट कर अपना बदला पूरा किया. चक्रवर्ती के पिछले ही ओवर में बटलर ने छक्का लगाया था.

चक्रवर्ती ने एक शॉर्ट गेंद फेंकी. गेंद बटलर के शरीर के करीब थी. बटलर ने उसे पुल करना चाहा लेकिन गेंद बल्ले पर पूरी तरह आई नहीं और स्क्वेअर लेग की तरफ गई. रेड्डी ने दौड़ लगाई और फिर आगे छलांग लगाते हुए कमाल का ‘लो कैच’ पकड़ा. मैदान पर मौजूद अंपायरों ने रीप्ले में कैच को चेक किया और फिर इसे सही करार दिया. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और इंग्लैंड को सिर्फ 132 रन पर समेट दिया. इसके बाद अभिषेक शर्मा के 34 गेंद पर 79 रन की पारी की बदौलत सिर्फ 12.5 ओवर में भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारत के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट हासिल किए. बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह ने उनका अच्छा साथ दिया. अर्शदीप ने 17 रन देकर दो और उपकप्तान अक्षर पटेल ने 22 रन देकर दो विकेट लिए. हार्दिक पंड्या ने भी इनका अच्छा साथ दिया और 42 रन देकर दो विकेट लिए. कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पिच स्पिनर्स के लिए मददगार थी जिसका भारतीय गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया.

TRENDING NOW

भारत ने इसी वजह से मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया. और तीन स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया. यह फैसला सही साबित किया. चक्रवर्ती, अक्षर और रवि बिश्नोई ने 12 ओवरों में 67 रन देकर पांच विकेट लिए. बिश्नोई ने 23 रन दिए लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली.