×

WATCH: ऋषभ पंत का धमाकेदार शॉट, देखकर इंग्लिश खेमे में मचेगी हलचल

Rishabh Pant Shot in Lords: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से हो रहा है. इससे पहले भारतीय टीम लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर प्रैक्टिस कर रही है. इस प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वॉशिंग्टन सुंदर की गेंद पर ऐसा धमाकेदार शॉट लगाया कि गेंद स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 10, 2025 12:18 PM IST

भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. 20 जून से शुरू हो रही इस सीरीज से पहले टीम इंडिया लॉर्ड्स के मैदान पर प्रैक्टिस कर रही है. और इसी प्रैक्टिस के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया जिसकी खूब चर्चा हो रही है. पंत के बल्ले से निकले इस शॉट ने अंग्रेजों का बड़ा नुकसान कर दिया.

लंदन के इस ऐतिहासिक मैदान पर 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत के कई सीनियर खिलाड़ी नहीं होंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने से बैटिंग ऑर्डर में एक खालीपन आया है. वहीं उसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन के न रहने से गेंदबाजों के लिए चुनौती बढ़ सकती है.

बात पंत की करें तो हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में उनका बल्ला शांत रहा था. आईपीएल के 18वें सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस विकेटकीपर पर 27 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च की थी. पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. लेकिन इंग्लैंड में पंत जिस तरह प्रैक्टिस कर रहे हैं उसे देखकर इंग्लिश खेमे में खलबली जरूर मची होगी.

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पंत को उपकप्तान बनाया गया है. प्रैक्टिस में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वॉशिंग्टन सुंदर की गेंद पर लंबा छक्का जड़ा. यह शॉट इतना लंबा और खतरनाक था कि जाकर स्टेडियम की छक पर लगा. और इससे स्टेडियम की छत को नुकसान भी पहुंचा. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

TRENDING NOW

भारतीय टीम 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी 1-3 से हार मिली थी. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करेगा.